दो राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और 1 अक्टूबर को आखिरी चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. वहीं हरियाणा में एक ही चरण यानी 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा और अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया. ऐसे में विपक्ष चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठा रहा है. दरअसल, ऐसी उम्मीद थी कि महाराष्ट्र में भी चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा, क्योंकि पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे.
महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर आयोग ने दिया ये तर्क
इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी मानसून का समय चल रहा है. और कई त्योहार भी हैं. इसलिए इस बार महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया कि संविधान के तहत विधान सभा का कार्यकाल पूरा होने के छह महीने पहले तक चुनाव कराए जा सकते हैं, और यह आयोग का विशेषाधिकार है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है.
आयोग के तर्क पर उठ रहे सवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त की इस दलील को लेकर अब यह भी निशाना साधा जा रहा है कि मानसून और त्योहार तो हरियाणा में भी हैं, जम्मू-कश्मीर में भी हैं. तो महाराष्ट्र में चुनाव साथ नहीं कराने के पीछे कुछ और वजह है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कब-कब हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव हुए हैं. दरअसल, 2009 से ही दोनों राज्यों के चुनावों का प्रोग्राम आयोग द्वारा एक साथ जारी होता आ रहा था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. पिछले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा की तारीखों का ऐलान एक साथ किया था.
हरियाणा-महाराष्ट्र में कब-कब साथ हुए चुनाव?
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव कराए गए थे. चुनाव आयोग ने 21 सितंबर 2019 को तारीखों का ऐलान किया था.
- वहीं 2014 में 15 अक्टूबर को दोनों राज्यों में साथ चुनाव कराए गए थे. इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2014 को तारीखों का ऐलान किया गया था.
- 2009 में 13 अक्टूबर को दोनों राज्यों के चुनाव हुए थे. आयोग ने 31 अगस्त 2009 को मतदान की तारीखों का ऐलान किया था.
- 2004 में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों की तारीखों अलग-अलग थीं. आयोग ने 24 अगस्त 2004 को महाराष्ट्र के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और मतदान 13 अक्टूबर को हुआ था.
- वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों ऐलान 10 जनवरी 2005 को किया गया था और मतदान 3 फरवरी को हुआ था.