scorecardresearch
 

कहां, कब, कैसे करें Can और Could का प्रयोग?

जानिए कहां होता है Can और Could का प्रयोग और इन दोनों में क्या फर्क है?

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अंग्रेजी के मॉडल वर्ब Can और Could का प्रयोग बोलते और लिखते समय काफी किया जाता है. वाक्य फ्रेम में सही जगह इसका उपयोग किया जाए इसलिए नियमों का जानना जरूरी है. जानिए कहां होता है Can और Could का प्रयोग और इन दोनों में क्या फर्क है?

1. किसी बात की संभावना होने पर

(a) Can का प्रयोग हम Present Tense के लिए करते हैं. फिलहाल क्या संभव हो सकता है इसके लिए Can का प्रयोग किया जाता है.
Example: You can easily walk in moonlight.

(b) वहीं, Could का प्रयोग Past tense के लिए होता है.
Example: You Could Easily walk in Moonlight.

(c) Could का प्रयोग भविष्य के लिए भी किया जाता है लेकिन यह निश्चित नहीं होता.
Example: If you don't hurry you could be late. (यहां देर हो भी सकती है और नहीं भी)

2. किसी की इजाजत लेनी हो या देनी हो तो
(a) हम किसी से कोई काम करने की इजाजत लेने और देने के लिए Can का प्रयोग करते हैं.
Example: Can I do this job, Please?
You Can go home now if you like.

(b) हालांकि ऐसी स्थिति में Could का प्रयोग करना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इससे आपकी शिष्‍टता का पता चलता है.
Example: Could I do this Work, Please?
You Could go your home

Advertisement

3. निवेदन और निर्देश के लिए
(a) अगर हम किसी से मदद लेते हैं या कोई काम करने  के लिए कहते हैं तो उसमें भी Can का प्रयोग करते हैं.
Example: Can I use your Phone, Please?
               Can I have my Water Bill, Please?

(b) मदद मांगते वक्त हम Could का प्रयोग करें तो यह ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे वाक्यों को Could से शुरू करना आपके अच्छे व्यवहार को बताएगा.
Example: Could I use Your Phone, Please?
Could I have my Water Bill, Please?

4. योग्‍यता बताने के लिए
(a) किसी की स्किल्स को बताने के लिए Can का प्रयोग किया जाता है.
Example: She can sing a classical Song.

(b) वहीं, योग्‍यता के संदर्भ में Could का प्रयोग किसी के Past को बताने के लिए किया जाता है.
Example: He Could run like a Leopard
She Could Sing a Classical song.

5. कुछ ऑफर करना हो तो
किसी को कुछ ऑफर करने के लिए हम Can का प्रयोग कर सकते हैं.
Example: Can I do this if You like?

Advertisement
Advertisement