scorecardresearch
 

UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? ये है संभावित डेट, चेक हुईं 3 करोड़ से ज्यादा आंसरशीट्स

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025 Expected Date: इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था. आंसरशीट्स के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया. अब जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
X
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? देखें अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? देखें अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2025 Expected Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के इंतजार करीब 51 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. अब, बोर्ड के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result 2025) घोषित किए जाएंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसरशीट्स के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया. बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की.

इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था. निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर के ज़रिए प्रक्रिया की निगरानी की गई.

UP Board Result 2025 Kab Aayage: यहां देखें संभावित तारीख
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 20 अप्रैल 2025 के बाद किसी भी दिन यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने का पैटर्न देखा जाए तो बोर्ड आंसरशीट्स का मूल्यांकन खत्म करने के 20 दिन बाद नतीजे घोषित कर देता है. पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं, 31 मार्च तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हुई और ठीक 20 दिन बाद यानी 20 अप्रैल 2024 को परिणाम घोषित कर दिए गए थे.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल, 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए थे, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा था, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल थे. इस साल भी यूपी बोर्ड रिजल्ट बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. साथ ही छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in के इस पेज पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement