rajresults.nic.in, RBSE Rajasthan Board 12th Science Result 2025 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार आज खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज शाम 5 बजे इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 98.43% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलाव Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Science रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 273915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 272138 परीक्षा में बैठे और 98.43 फीसदी पास हुए हैं. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07 और छात्राओं का पास प्रतिशत 99.02% रहा है. साइंस स्ट्रीम में 169306 छात्रों में से 145102 छात्र और 102832 छात्राओं में से 96216 फर्स्ट डिवीजन में पास हुई हैं. 99.80% लाकर प्रीति ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.
RBSE 12th Result 2025 Latest Updates
How to Check RBSE 12th Result 2025: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Arts स्ट्रीम रिजल्ट 2025
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Commerce रिजल्ट 2025
rajresults.nic.in पर राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "RBSE 12th Science Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट: पिछले पांच साल में कैसा रहा परफॉर्मेंस
2024: कुल पास प्रतिशत 97.73% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 98.90% और लड़कों का 97.08% रहा. कुल 2,60,078 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 2,58,071 पास हुए.
2023: कुल पास प्रतिशत 95.65% था. लड़कियों ने 97.39% पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.72% रहा.
2022: कुल पास प्रतिशत 96.53% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 97.57% और लड़कों का 95.98% था. कुल 2,32,005 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
2021: कोविड-19 के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के तहत रिजल्ट तैयार किया गया, जिसके चलते कुल पास प्रतिशत 99.97% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.62% और लड़कों का 99.51% था.
2020: कुल पास प्रतिशत 92.88% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.50% और लड़कों का 91.20% रहा.
स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट घोषणा के दो सप्ताह के भीतर शुरू होगी, और प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा. एक या दो विषयों में असफल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए पंजीकरण जुलाई 2025 में शुरू होगा और परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित होगी.