RBSE Rajasthan Board 12th Commerce Result 2025 Roll Number: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने आज शाम 5 बजे कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 99.07% रहा है. 99.20% नंबर लाकर कंगना ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
जो छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in पर भी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Commerce रिजल्ट 2025
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 28010 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 99.07 प्रतिशत पास हुए हैं. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.97 छात्र और 99.27 छात्राएं पास हुई हैं. 18637 छात्रों में से 13689 और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में बोर्ड परीक्षा पास की है. 99.20% नंबर लाकर कंगना ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
RBSE 12th Result 2025 Latest Updates
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Arts स्ट्रीम रिजल्ट 2025
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Science रिजल्ट 2025
पिछले पांच साल का राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट पर एक नजर
2024: कुल पास प्रतिशत 98.95% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.51% और लड़कों का 98.66% था. कुल 27,339 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 17,039 लड़के और 9,147 लड़कियां पास हुईं. 13 जिलों ने 100% पास प्रतिशत हासिल किया.
2023: कुल पास प्रतिशत 97.53% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01% और लड़कों का 95.85% रहा. कुल 26,304 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 26,237 पास हुए.
2022: कुल पास प्रतिशत 96.58% था. लड़कियों ने 98.62% पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.93% रहा.
2021: कोविड-19 के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के तहत रिजल्ट तैयार किया गया, जिसके चलते कुल पास प्रतिशत 99.97% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.62% और लड़कों का 99.51% था.
2020: कुल पास प्रतिशत 94.49% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.50% और लड़कों का 93.48% था.