RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Date Highlights: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्दी ही 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. आज, 22 मई 2025 को 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा aajtak.in पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. 10वीं क्लास का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 का Direct Link
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 का Direct Link
बता दें कि इस साल, RBSE ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थीं. करीब 19.39 लाख छात्रों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, जिसमें 11.22 लाख छात्र 10वीं और 8.66 लाख छात्र 12वीं के लिए पंजीकृत थे. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किए जाने की संभावना है, जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत, जिला-वार प्रदर्शन और अन्य आंकड़े शेयर किए जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए, आपको प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके साथ ही, आपको कुल मिलाकर 33% अंक भी प्राप्त करने होंगे.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स नीचे बताई गए वेबसाइट्स पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
Aajtak.in
digilocker.gov.in
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'RBSE 10th Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) का पिछला पैटर्न देखा जाए तो बोर्ड परीक्षा खत्म होने के 25 से 30 दिन में कॉपी चेकिंग काम पूरा कर लेता है और परीक्षा खत्म होने के बाद 50 से 55 दिन में नतीजे (RBSE 10th Result) घोषित कर दिया जाता है. 2025 में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होंगी, जबकि परिणाम 20 मई (संभावित तारीख) तक घोषित हो सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने अंक ऑनलाइन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्रों का सहूलियत के लिए हर साल की तरह इस साल भी छात्रों को एक क्लिक में अपना स्कोर कार्ड Aajtak.in पर मिलेगा. छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी.