MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिनों बाद समाप्त होने वाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
नीट परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. इसी के साथ परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा.
कैसा होगा NEET परीक्षा का पैटर्न
नीट परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 180 अंकों का होगा. जिसमें हर एक सेक्शन 45 अंक का होगा. तैयारी के सेलेबस में संबंधित विषयों में कक्षा 11 और 12 की सभी मानक एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं.
आपको बता दें, प्रत्येक सही उत्तर को प्लस चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी वहीं जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे यानी छोड़ देंगे उन प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.