टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2019 की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारत के आठ संस्थानों ने एशिया के टॉप-100 की सूची में जगह बनाई है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. इस बार लंदन आधारित टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2019 ने जामिया मिलिया को 188वां स्थान दिया गया है. वहीं पिछली बार संस्थान 201-250वें स्थान के बीच था.
टॉप-200 की लिस्ट में शामिल संस्थानों को टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा खास रैंक दी जाती है. इन संस्थानों को पांच पैरामीटर्स के आधार पर ओवरऑल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दी जाती है. इनमें टीचिंग के लिए 25 प्रतिशत, रिसर्च और साइटेशन दोनों के लिए 30-30 प्रतिशत, इंटरनेशनल आउटरीच और इंडस्ट्री इनकम के लिए 7.5-7.5 प्रतिशत तय है.
ये हैं पांच पैरामीटर्स:
- टीचिंग (शिक्षण)
- रिसर्च (अनुसंधान)
- साइटेशन (उदाहरण)
- इंटरनेशनल आउटरीच
- इंडस्ट्री इनकम
पहले स्थान पर चीन का शिंहुआ यूनिवर्सिटी इस साल एशिया के टॉप संस्थानों में है. वहीं दूसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर मौजूद है. बता दें कि 2019 की रैंकिंग में 27 देश और क्षेत्र के 417 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. इनमें जापान से ही कुल 103 संस्थान हैं. इसके अलावा मलेशिया के यूनिवर्सिटी ऑफ मलय ने 38वां स्थान भी हासिल कर टॉप-40 में जगह बनाई है. बता दें कि 2016 में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी दूनिया के टॉप-200 शिक्षण संस्थानों की लिस्ट में भारत का एक भी संस्थान शामिल नहीं था.
भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 में शामिल:
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू - 29वां स्थान
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर - 50वां स्थान
- आईआईटी बॉम्बे - 54वां स्थान
- आईआईटी रुड़की - 54वां स्थान
- जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च - 62वां स्थान
- आईआईटी खड़गपुर - 76वां स्थान
- आईआईटी कानपुर - 82वां स्थान
- आईआईटी दिल्ली - 91वां स्थान