scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE Board 10th Result Live: CBSE 10वीं का परिणाम घोषित, 93.66% स्टूडेंट्स पास, एक्टिव हुआ Direct लिंक, चेक करें अपना रिजल्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2025, 4:47 PM IST

CBSE Board 10th Result Live: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. परीक्षार्थी 10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है.

CBSE Board Class 10th Result Live Updates CBSE Board Class 10th Result Live Updates

CBSE Board Class 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. कक्षा 10कीं का रिजल्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीबीएसई स्टूडेंट्स अपना 10वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं.

Direct Link To Check CBSE Board 10th Result 2025

इस साल भी 10वीं रिजल्ट में लड़कियां रहीं आगे

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है. CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है.

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिंक तो एक्टिवेट कर दिए हैं और बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में 10वीं परीक्षा के लिंक भी एक्टिव कर दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result Date And Time: आज जारी होगा CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? कभी भी एक्टिव हो सकता है लिंक, ऐसे कर सकेंगे चेक

गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2024 में CBSE ने कक्षा 12वीं और 10वीं दोनों के परिणाम एक ही दिन, 13 मई को जारी किए थे. ऐसे में यह संभावना है कि कक्षा 10वीं का परिणाम आज जारी कर सकता है. बोर्ड की ओर से अभी तक 10वीं के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, परिणाम आज दोपहर या शाम तक जारी किया जा सकता है.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे. इसके अलावा, DigiLocker पर भी छात्रों को उनकी डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा.

2:41 PM (एक महीने पहले)

How To Check CBSE Boars 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट पर लिखा आईडी नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे.

Direct Link To Check CBSE Board 10th Result 2025

CBSE

2:36 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board Result 2025: Direct Link Active, Click To Check Scorecard

Posted by :- Pallavi Pathak

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीबीएसई स्टूडेंट्स अपना 10वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं.

Direct Link To Check CBSE Board 10th Result 2025

cbse

2:34 PM (एक महीने पहले)

Check CBSE 10th Result On Digilocker

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है. इस साल परीक्षा में शामिल हुए छात्रों सीबीएसई की वेबसाइट और डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CBSE

2:28 PM (एक महीने पहले)

CBSE 10th Result: 45 हजार से ज्यादा छात्रों के 95%

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 45516 छात्र 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है. सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी में, 66 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंकों के साथ कक्षा 10 सीबीएसई परीक्षा 2025 पास की है.

Advertisement
2:20 PM (एक महीने पहले)

कभी भी एक्टिव हो सकता है लिंक, CBSE एग्जाम कंट्रोलर ने बताया

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी आजतक.इन पर उपलब्ध है. इस लाइव ब्लॉग में कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं आदि जानकारी आपको यहां मिल जाएगी लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी भी लिंक एक्टिव नहीं किया गया है. Aajtak.in ने जब एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रिजल्ट का लिंक कभी भी एक्टिव किया जा सकता है. 

2:08 PM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी ने दी एग्जाम वॉरियर्स को बधाई

Posted by :- Pallavi Pathak

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ';सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं!'

2:06 PM (एक महीने पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीबीएसई छात्रों को खास संदेश

Posted by :- Pallavi Pathak

 

1:58 PM (एक महीने पहले)
Advertisement
1:56 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th Result Independent School 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के बाद तीसरे नंबर पर इंडीपेंडेंट स्कूल के छात्रों का परिणाम रहा है. 10वीं में इंडीपेंडेंट स्कूल 94.17% रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

cbse 2025

 

1:54 PM (एक महीने पहले)

CBSE Result 2025: इस साल कैसा रहा CBSE बोर्ड केंद्रीय विद्यालय 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं में रिजल्ट 99.49% और केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 99.45% रहा है.

1:52 PM (एक महीने पहले)

CBSE Result 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बढ़िया

Posted by :- Pallavi Pathak

जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं में रिजल्ट 99.49% और 12वीं में 99.29% रहा. वहीं दसवीं और 12वीं दोनों में ही दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट रहा. 12वीं में केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट जहां 99.05% रहा, वहीं 10वीं में 99.45% रहा. 

1:49 PM (एक महीने पहले)

CBSE 10th Result 2025: पूरे देश में कैसा रहा सीबीएसी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

देश के अलग-अलग राज्यों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट इस प्रकार रहा है.

CBSE

1:47 PM (एक महीने पहले)

ये है सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check CBSE Board 10th Result 2025

Advertisement
1:46 PM (एक महीने पहले)

UMANG APP पर कुछ ही देर में एक्टिव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Umang ऐप पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिंक जनरेट हो गए हैं. लेकिन अभी सिर्फ 12वीं बोर्ड के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. कुछ ही देर में 10वीं बोर्ड से जुड़ा लिंक भी एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

1:44 PM (एक महीने पहले)

IVRS के जरिये भी चेक किया जा सकता है सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

जो छात्र इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते, वे IVRS (Interactive Voice Response System) के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने क्षेत्र का STD कोड मिलाकर 24300699 नंबर पर कॉल करना होगा.

1:43 PM (एक महीने पहले)

कहां-कहां चेक कर सकते हैं CBSE बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें

Posted by :- Pallavi Pathak

1. CBSE की मुख्य वेबसाइट: cbse.gov.in
2. CBSE रिजल्ट पोर्टल: results.cbse.nic.in
3. डिजिलॉकर पोर्टल: results.digilocker.gov.in
4. DigiLocker मोबाइल ऐप: डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड के लिए
5. UMANG ऐप: UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) पर भी रिजल्ट उपलब्ध
6. IVRS (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम): अपने क्षेत्र का STD कोड जोड़कर 24300699 नंबर पर कॉल कर रिजल्ट जान सकते हैं
 

1:43 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th result live

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं का लिंक एक्टिव हो गया है. अब कुछ ही देर में कक्षा 10वीं से जुड़ा लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा.

cbse 10th result

1:38 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th result live updates

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में 19 लाख 99 हजार से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है. इसके अलावा 45 हजार 516 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है.

cbse 10thj

Advertisement
1:33 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट उमंग ऐप पर कुछ ही देर में एक्टिव हो जाएगा. कई छात्रों को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है. हैवी ट्रफिक की वजह से वेबसाइट भी डाउन है. ऐसे में कुछ ही देर में रिजल्ट दोबारा देखा जा सकेगा.

1:25 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board Result 10th, Girls Scored Higher Than Boys

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है.

cbse resukt

1:19 PM (एक महीने पहले)

CBSE 1oth Result In Delhi Region

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 1वीं में राजधानी दिल्ली का परिणाम 95.14 प्रतिशत रहा है. दिल्ली का Region-Wise रिजल्ट नीचे देखा जा सकता है.

cbse 10th result

1:16 PM (एक महीने पहले)

Region Wise Pass Percentage Of Cbse 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है. यहां 99.79 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके बाद दूसरे विजयवाड़ा है, यहां छात्रों का पास प्रतिशत 99.79 रहा है.

trivanduran

1:12 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th Result 2025: 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है.

passed

Advertisement
1:08 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 26 हजार 675 स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया है.

CBSE

1:06 PM (एक महीने पहले)

CBSE 10th Result Declared: How To Check

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in खोलें
Step 2: इसके बाद होम पेज पर 'CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
Step 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
Step 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
Step 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

1:06 PM (एक महीने पहले)

ये है सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check CBSE Board 10th Result 2025

1:05 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board Class 10th Result Declared

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

12:52 PM (एक महीने पहले)

SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप-1: SMS पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले फोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें.
स्टेप-2: टाइप करें: cbse 10
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें.

Advertisement
12:48 PM (एक महीने पहले)

Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 10वीं के परिणाम देखने का तरीका

Posted by :- Pallavi Pathak


स्टेप-1: 'उमंग' ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और 'सीबीएसई' चुनें.
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

12:43 PM (एक महीने पहले)

इतने छात्र दोबारा देंगे सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

वर्ष 2025 में सीबीएसई कक्षा 12 के लिए कुल 1,29,095 उम्मीदवारों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, जो वर्ष 2024 में 1,22,170 से थोड़ा अधिक है, जो कुल छात्रों का 7.63% है.

12:40 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board Class 10th Result Live Updates

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. अब छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार है.

12:39 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board कक्षा 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप-1: 'डिजिलॉकर' ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें.
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी.

12:37 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board 10th Result Live: पिछले साल 13 मई को घोषित हुए थे 10वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल 2024 में 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम इसी तारीख को घोषित किए गए थे, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं का परिणाम भी आज ही जारी किया जा सकता है.

Advertisement
12:36 PM (एक महीने पहले)

Where To Check CBSE Board 10th Result 2025: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

12:35 PM (एक महीने पहले)

CBSE Board Class 10th Result Date And Time: आज जारी हो सकते हैं नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए आज, 13 मई 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. अब कक्षा 10वीं के छात्रों की निगाहें उनके रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. चूंकि CBSE ने इस बार भी 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया है और पिछले साल 2024 में 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम इसी तारीख को घोषित किए गए थे, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं का परिणाम भी आज ही जारी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement