scorecardresearch
 

तुम्हारे 60% आए हैं मेरे तो 52% थे... CBSE में कम नंबर आने पर भी पिता ने दी बधाई, पोस्ट वायरल

सीबीएसी बोर्ड 12वीं में बेटे के 60 प्रतिशत आने पर पिता ने लिखा, 'मेरे बेटे ऋषि ने 60% के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बेटा. जैसे ही मैंने अपने बच्चे को बधाई दिया उसने पूछा पापा आप नाराज तो नहीं हैं इतने कम नंबर आए हैं. मैंने उसे बताया कि नहीं मैं नाराज नहीं बल्कि आज उतना खुश हूं जितना मैं कभी अपने सेलेक्शन पे भी नहीं हुआ होगा.'

Advertisement
X
Father Praises Son On Getting 60% Marks In CBSE Board
Father Praises Son On Getting 60% Marks In CBSE Board

अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राकेश सिंह ने एक ऐसी प्रेरणादायक मिसाल पेश की. उन्होंने अपने बेटे ऋषि सिंह की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की और कम अंकों के बावजूद उसे शाबाशी दी. राकेश सिंह के बेटे ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 60% अंक हासिल किए थे, और इस परिणाम के बावजूद राकेश सिंह ने न केवल बेटे का हौसला बढ़ाया, बल्कि सभी माता-पिता को भी यह संदेश दिया कि जीवन में सफलता या असफलता दोनों ही अस्थायी होती हैं और हमें बच्चों को उनके संघर्षों के दौरान साथ देना चाहिए.

Advertisement

ट्विटर पर वायरल हुआ पोस्ट

राकेश सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया. इस पोस्ट को 230 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया और कई लोगों ने इसकी सराहना की. राकेश सिंह का मानना है कि बच्चों को उनकी सफलता और असफलता दोनों ही परिस्थितियों में समान रूप से सहारा देना चाहिए, ताकि वे अपने भविष्य के लिए मानसिक रूप से मजबूत हो सकें.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे बेटे ऋषि ने 60% के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बेटा. जैसे ही मैंने अपने बच्चे को बधाई दिया उसने पूछा पापा आप नाराज तो नहीं हैं इतने कम नंबर आए हैं. मैंने उसे बताया कि नहीं मैं नाराज नहीं बल्कि आज उतना खुश हूं जितना मैं कभी अपने सेलेक्शन पे भी नहीं हुआ होगा. क्योंकि तुम्हारे तो 60% नंबर है मेरा स्नातक में 52 % ही नंबर था हाई स्कूल में 60% था इंटर में 75% नंबर था.

Advertisement

'जिन बच्चों के नंबर कम आए हैं या उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं उनको निराश होने की उनके माता पिता को घबराने की जरूरत नहीं है. हम जिंदगी की शुरूआत कही से कभी भी कर सकते जब. मैं इंटर कर लिया और स्नातक का एन्ट्रेंस टेस्ट देने गया था तब मुझे अकबर बीरबल बाबर राज्यपाल और बैडमिंटन जैसे सवाल नहीं आते थे मैंने इंट्रेंस टेस्ट इनसे संबंधित सारे सवालों को  गलत किया था फिर भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मेरा प्रवेश हुआ जिस लड़के को इतिहास का एबीसीडी न पता हो उसने लोक सेवा आयोग में2 000  इतिहास में 80% नंबर हासिल किया मैने करके दिखाया यह मेरी एक ज़िद थी.'

'टेलेंट सभी बच्चों में होता है...'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा 'हम जिंदगी में कहीं से कभी भी अच्छी शुरुआत कर सकते हैं. मैं अभिभावकों से एक अपील करूँगा. यदि आप सफल नहीं हो पाए हैं तो कोई बात नहीं  ये सही बात है कि आपको अपने बच्चे से बहुत सारे सपने पालक रखें होंगे बच्चों के माध्यम से आपको अपने सपने पूरे करने हैं लेकिन उसके लिए बच्चों को मज़बूर नहीं करना चाहिए. मैंने 2000 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पी ईएस संवर्ग. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मैंने एक बार ठाना तो फिर करके दिखाया पीछे मुड़कर नही देखा यह टैलेंट सभी बच्चे में होता है बस आप उसको कितना प्रोत्साहन दे पाते हैं.

Advertisement

उसके स्वास्थ्य का कितना ध्यान रख पाते हैं ये बहुत जरूरी है ज़िन्दगी ज्ञान की नहीं धैर्य की परीक्षा है  बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए. उनका साथ देना चाहिए और जब से बच्चा शुरुआत कर लेगा वो कुछ भी कर सकता है किसी भी ऊंचाई को तय कर सकता है ऐसे तमाम उदाहरण समाज में भरे पड़े हैं हैं. मैं पुनः जिन बच्चों ने  सफलता हासिल की है. उनको बधाई देना चाहता हूँ. जिन बच्चों ने नही हासिल की है उन बच्चों को उनके माता पिता अभिभावकों को विशेष बधाई देना चाहता हूं कि आपका बच्चा इस सृष्टि की अनमोल रचना है वो ज़रूर किसी न किसी दिन बड़ा करेगा अच्छा करेगा सभी को शुभकामनाएं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement