scorecardresearch
 

CBSE रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को लेकर हाल ही मे अपडेट आया है कि बोर्ड कुछ ही दिनों में रिजल्ट बनाकर तैयार कर लेगा. इसके बाद मई महीने के दूसरे हफ्ते में परिणामों की घोषणा हो सकती है.

Advertisement
X
CBSE result Date and Time
CBSE result Date and Time

CBSE Class 10th 12th Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई रिजल्ट की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. इस महीने के दूसरे हफ्ते में सीबीएसई बोर्ड नतीजे जारी कर सकता है. इसके अलावा अगले कुछ ही दिनों में सीबीएसई कभी भी रिजल्ट की तारीख को लेकर घोषणा कर देगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दे चुके छात्रों सीबीएसई की वेबसाइट और आजतक.इन की हर अपडेट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी अपने परिणाम देख सकेंगे. 

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक होगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

डिजिलॉकर और उमंग दोनों एप्लिकेशन प्ले स्टोर (एंड्रॉइड डिवाइस के लिए) और ऐप स्टोर (आईओएस डिवाइस के लिए) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. सीबीएसई डिजिलॉकर पर डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराएगा. बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए डिजिलॉकर प्रोफाइल बनाएगा और परिणाम जारी होने से पहले उनके साथ लॉग इन डिटेल्स शेयर करेगा. CBSE  10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

Steps to Download CBSE 10th Result Online Marksheet via Digilocker: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: यहां, 'CBSE X Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement