scorecardresearch
 

'किताब का एक शब्द नहीं छोड़ा, 20 घंटे पढ़ी...', 500 में से 500 नंबर लाने वाली CBSE टॉपर सृष्टि ने बताई स्ट्रैटजी

Who Is CBSE 10th Topper 2025: सृष्टि ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने परिवार और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है. मैंने कभी कोई ट्यूशन नहीं ली और दिन में 20 घंटे पढ़ाई करती थी. मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा दिखाया."

Advertisement
X
CBSE 10th Topper Srishti With Family
CBSE 10th Topper Srishti With Family

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. सृष्टि शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पूरे देश को हैरान कर दिया है. सृष्टि की इस अद्वितीय सफलता ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया, बल्कि उनकी सफलता के पीछे की प्रेरणा और संघर्ष की कहानी भी सबके सामने आई है.

CBSE 10वीं में 100 प्रतिशत लाने पर सृष्टि ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने परिवार और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है. मैंने कभी कोई ट्यूशन नहीं ली और दिन में 20 घंटे पढ़ाई करती थी. मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा दिखाया."

ट्यूशन का सहारा नहीं लिया, सिर्फ स्कूल से की पढ़ाई
सृष्टि ने बताया कि उन्होंने अपनी 10वीं की सारी पढ़ाई स्कूल से ही की और परीक्षा के लिए ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. उनका मानना है कि अगर आपने खुद पर विश्वास किया और सही तरीके से पढ़ाई की, तो किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, "मैंने किसी भी किताब का एक भी शब्द नहीं छोड़ा, हर चीज की पढ़ाई की. परीक्षा के समय में थोड़ा अंडर कॉन्फिडेंट थी, लेकिन अब रिजल्ट आने के बाद अच्छा लग रहा है. पापा ने हमेशा कहा कि मैं बेस्ट ही करूंगी."

Advertisement

पिता को बताया प्रेरणा
सृष्टि के पिता ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और उनका विश्वास बनाए रखा. सृष्टि ने कहा, "मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. उनका भरोसा और समर्थन ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है." सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सृष्टि ने यह साबित कर दिया कि अगर आप लगातार मेहनत करें और खुद पर विश्वास रखें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement