scorecardresearch
 

Odisha 10th Result 2025 Out: ओडिशा 10वीं में 94.93% स्टूडेंट्स पास, 3272 स्कूलों का 100% रिजल्ट, यहां चेक करें नंबर

bseodisha.ac.in, BSE Odisha 10th HSC Result 2025 Declared: ध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने 2 मई 2025 को ओडिशा कक्षा 10वीं का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को ओवरऑल पास प्रतिशत 94.93% रहा. 3,272 स्कूलों ने 100% परिणाम हासिल किया है.

Advertisement
X
ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित (सांकेतिक तस्वीर- PTI)
ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित (सांकेतिक तस्वीर- PTI)

BSE Odisha Class 10th Result 2025 Declared: ओडिशा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 और माध्यमिक संस्कृत रिजल्ट जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने 2 मई 2025 को ओडिशा कक्षा 10वीं का परिणाम 2025 घोषित किया. ओडिशा स्कूल और मास शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. स्टूडेंट्स अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर अपना मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ओडिशा 10वीं बोर्ड रिजल्ट पास प्रतिशत

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को ओवरऑल पास प्रतिशत 94.93% रहा. कुल 5,02,417 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,84,863 पास हुए हैं. कुल छात्रों में से 2.4 लाख लड़के और 2.44 लाख लड़कियां कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में पास हुई हैं. इस साल 3,272 स्कूलों ने 100% परिणाम हासिल किया है.

ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2025 टॉपर जिले
गजपति: 99.35%
गंजम: 98.10%
झारसुगुड़ा: 97.87%

How to Check BSE Odisha 10th Result 2025: देखें तरीका
स्टेप 1: बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'Results' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां 'Annula HSC Result 2025', 'Madhayma Sanskrit Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें.
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

अभी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-

बता दें कि ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों सेक्शन शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement