Bihar 12th Admit Card 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें, पहले से ही खबरें आ रही थी कि एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2020 को जारी किए जाएंगे. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार 3 फरवरी से शुरू है जो 13 फरवरी तक चलेगी.
स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं स्कूल के छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in से डाउलोड कर सकते हैं. जिसमें प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और स्कूल का स्टैंप लगा हो. BSEB ने अपनी 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
कैसी होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, बिहार बोर्ड 2020 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा.
नोट: परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.