बिहार बोर्ड दसवीं और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं. बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से किया जाएगा. बिहार बोर्ड इससे पहले बीएसईबी ने मैट्रिक के प्रैक्टिकल और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के फाइनल ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने फाइनल डमी ऐडमिट कार्ड जारी किए थे जिसमें छात्रों को अपनी दी गई जानकारियों में सुधार का अंतिम मौका दिया गया था. डमी ऐडमिट कार्ड में सुधार की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2020 थी.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बारहवीं और दसवीं कक्षा के फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं इन्हें आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.online या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को छात्र स्कूल कोड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट का ही प्रयोग करन चाहिए, बोर्ड ने इसे आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया है. आपको यहां Bihar Board 12th Admit Card 2020 डाउनलोड करने का तरीका दिया गया है. इसे अपनाकर वेबसाइट से आसानी से Bihar Board Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसे जरूरी डॉक्यूमेंट की तरह संभालकर रखें. इसे परीक्षा के दौरान साथ ले जाना जरूरी है. इसके बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. Bihar Board 10th 12th Admit Card 2020 ऐडमिट कार्ड पर छात्रों का नाम, परीक्षा शेड्यूल की जानकारी और परीक्षा केन्द्र के बारे में दिया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें अपने ऐडमिट कार्ड
स्टेप 1 -सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाएं.
स्टेप 2 -यहां अपनी क्लास के अनुसार एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 -क्लिक करते ही Bihar Board Admit Card 2020 का नया लिंक खुल जाएगा.
स्टेप 4 -अब अगले पेज पर मांगी गई डीटेल्स देकर इसे सबमिट करें.
स्टेप 5 - सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा.