SSC JHT, JT, SHT Paper 1 Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए पेपर-I का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार अक्टूबर 2022 में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) पेपर-I भर्ती परीक्षा 01 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार पेपर-I में कुल 3224 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. जो अब पेपर-II में बैठ सकेंगे.
04 दिसंबर को होगा पेपर-II
पेपर-II डिस्क्रिप्टिव मोड में 4 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट्स पर अपलोड किए जाएंगे. प्रश्न पत्रों के साथ अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) 16 नवंबर से 30 नवंबर, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. आयोग आंसर-की के साथ-साथ पेपर-I के योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
SSC JHT, JT, SHT Paper 1 Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें और JHT पर क्लिक करें.
स्टप 3: यहां, 'Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator Examination, 2022 (Paper-I): List of Candidates shortlisted in Paper-I for appearing in Paper-II' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर, नाम और कैटेगरी चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
SSC JHT, JT, SHT Paper 1 Result 2022 Direct Link