SSC GD Constable 2021 Final Marks Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की फाइनल मार्क्सशीट जारी कर दी है. फाइनल रिजल्ट इसी महीने जारी किए गए थे. जो उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable) 2021 अभियान में शामिल हुए थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने फाइनल मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 का फाइनल रिजल्ट 07 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था, जिसमें केवल क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर थे. अब उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) या रिव्यू मेडिकल एग्जाम (RME) में क्वालीफाई हुए थे, वे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल मार्क्सशीट डाउनलोड करने का लिंक 23 नवंबर से 07 दिसंबर 2022 तक एक्टिव रहेगा.
SSC GD Constable 2021 Final Marks: ऐसे डाउनलोड करें फाइन मार्कशीट
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3: आपकी फाइनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2021 फाइनल मार्क्सशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि यह भर्ती अभियान CAPF, NIA और SSF में जीडी कॉन्स्टेबल व असम राइफल्स में राइफलमैन की कुल 25,271 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया था. इनमें 22,424 पद पुरुष उम्मीदवारों और 2,847 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 अगस्त, 2022 को समाप्त हुई. नियुक्ति के लिए चुने गए उम्मीदवार भारत में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी हैं. भर्ती की अधिक जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.
SSC GD Constable 2021 Final Marks Scorecard Download Link