SSC Delhi Police Constable Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में कॉन्स्टेबल (चालक) पुरुष के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा, 2022 21 अक्टूबर को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जा रहा है. उम्मीदवार वेलिड प्रूफ के साथ 04 नवंबर 2022 से 07 नवंबर 2022 शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ध्यान रहे आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आयोग ने नोटिस जारी सूचित किया है कि 07 नवंबर शाम 4 बजे के बाद किसी भी आपत्ति के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब आएगा?
इस भर्ती (SSC Constable Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल ड्राइवर (पुरुष) पदों पर कुल 1,411 रिक्तियों को भरा जाएगा. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस और मैजरनेंट टेस्ट (PE & MT) और ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसका शेड्यूल उचित समय पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
SSC Delhi Police Constable Answer Key: जानें कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates’ Response Sheet(s) - Constable (Driver) Male in Delhi Police Examination, 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उत्तर कुंजी की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: आंसर-की डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 5: अब आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
SSC Delhi Police Constable Salary
एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 21,700 – 69,100 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.
SSC Delhi Police Constable Answer Key Download Link