आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे ग्रुप डी की कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. आरआरबी ने हाल ही में एनटीपीसी लेवल-5 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ जारी की थी. इसके अलावा लेवल-5 और लेवल-6 डीवी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) का एडमिट कार्ड भी जारी किया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड (RRB) अब ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी इसी सप्ताह में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए उन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें, जहां से उन्होंने आवेदन किया था. बता दें कि आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. इस भर्ती के लिए लगभग सवा करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
RRB NTPC Result 2022 Dates: रेलवे एनटीपीसी फाइनल रिजल्ट्स की डेट जारी!
आरआरबी ग्रुप D भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्मीदवारों की अधिक संंख्या को देखते हुए एग्जाम को 5 फेज़ में आयोजित किया गया है. बोर्ड सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह होने की उम्मीद है.
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किया जा सकता है. संभव है कि बोर्ड सभी 5 फेज़ में आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. जो उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें.
रेलवे के ग्रुप डी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. एग्जाम के रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किए जा सकते हैं.
रेलवे में ग्रुप D के रिक्त 1 लाख से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा के रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाले हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अभी तक रिजल्ट डेट का ऐलान नहीं किया है. संभव है कि रिजल्ट इसी सप्ताह आधिकारिक रेलवे वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के रिजल्ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार रीजनल वेबसाइट की लिस्ट यहां चेक करें.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
जो उम्मीदवार RRB Group D भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के आधार पर प्रति माह 18000 रुपये वेतन मिलेगा
आरआरबी ग्रुप डी पद पर कुल 1,03,76 रिक्तियां भरी जाएंगी. इन रिक्तियों के लिए सवा करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती 2019 लेवल 4, 3, 2 के फाइनल रिजल्ट जनवरी-फरवरी 2023 में जारी किए जाएंगे. आरआरबी ने हाल ही में फाइनल रिजल्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक आरआरबी ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
आरआरबी ग्रुप डी चयन प्रक्रिया में, तीन चरण होते हैं- पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और तीसरे दौर में मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन है. इन तीन चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी पद पर भर्ती किया जाएगा.
आरआरबी रेलवे ग्रुप डी 2022 सीबीटी परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक 5 चरणों में आयोजित की गई थी. 1,03,769 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. आरआरबी जल्द ही ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जिससे आवेदन किया है.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.