RBI Grade B Final Result 2022 Declared: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी ऑफिस भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया (RBI Recruitment 2022) में शामिल हुए थे, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट (RBI Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आरबीआई ने कैटेगरी वाइज शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की पीडीएफ अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.
आरबीआई द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भारतीय रिजर्व बैंक सेवा बोर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक भवन, तीसरी मंजिल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला को डाक द्वारा सत्यापन फॉर्म की पांच कॉपियां (मूल रूप से भरी हुई) मुंबई-400008 पते पर पोस्ट से भेज दें. उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर अपना आवेदन जमा करना होगा. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक और चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
RBI Grade B Final Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करंट वैकेंसी टैब में रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां कैटेगरी वाइज आरबीआई ग्रेड बी फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर खुल जाएंगे, अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यहां देखें रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक्स
Roll Numbers of the candidates recommended for the post of Officers in Grade ‘B’ (DR) (General) –PY-2022
बता दें कि आरबीआई इस परिणाम की घोषणा से 15 कार्य दिवसों के भीतर, मार्कशीट और कट-ऑफ अंक आरबीआई की वेबसाइट पर इंटरैक्टिव मोड में जारी किए जाएंगे. जहां उम्मीदवार अपने पर्सनल मार्क्स चेक कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.