JEE Main Result 2022 Session 2 at jeemain.nta.nic.in LIVE Updates: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कभी भी जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकती है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर (JEE Main 2022 Session 2 Scorecard) चेक कर सकेंगे. जो उम्मीदवार 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित हुई सेशन 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रोल नंबर निकालकर अपने पास रख लें.
एनटीए ने 3 अगस्त को जेईई मेन सेशन 2 के लिए पेपर 1, पेपर 2 ए और पेपर 2 बी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस साल 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2022 का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. जेईई एडवांस 2022 के रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एंजेसी किसी भी समय रिजल्ट (JEE Main Result 2022) कर सकती है. ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
JEE Main Session 2 Result 2022 LIVE Updates
1 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) 90.04
2 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) 88.12
3 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑफ बॉम्बे (IIT Bomby) 83.96
4 आइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) 82.56
5 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) 78.89
6 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) 76.70
7 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) 72.98
8 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli) 69.17
9 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबद (IIT Hyderabad) 68.03
10 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक सूरथकल (NIT Karnataka)
सोशल मीडिया पर एग्जाम की तीसरे अटेम्प्ट की मांग तेजी से उठ थी. छात्र और शिक्षक NTA को टैग कर एक और अटेम्प्ट की मांग कर रहे थे जिसे लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. स्टूडेंट्स ने बाद में अपनी मांगों के साथ ट्विटर कैंपेन शुरू किया था.
Aaj tweeter per mega campaign h from 7 pm #JEEMainsThirdAttemptForAll this is the # #JEEAspirantsFutureMatters #JEEMains2022 #jeestudentswantsjustice #JEEStudentsFutureMatters pic.twitter.com/Xl7WZiylDL
— Upasana (@GaurSwatantra) August 3, 2022
जेईई मेन रिजल्ट 2022 के बाद उम्मीदवारों अपने स्कोरकार्ड में पर्सनल जानकारी, सब्जेक्ट वाइज स्कोर, एनटीए पर्सेंटाइल स्कोर, क्वालीफाई स्टेटस, रैंक और बाकी डिटेल्स करनी चाहिए.
जेईई एडवांस 2022 के लिए भारतीय छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त शाम 5 बजे तक है. एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस 2022 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परिणाम 11 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
जेईई मेन परिणामों की घोषणा के बाद शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा दे सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर सकता है.
इस साल जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी. पहला सेशन 23 से 29 जून तक आयोजित किया गया था और परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया गया था. दूसरा सेशन 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था.
nta.ac.in
jeemain.nta.nic.in
ntaresults.nic.in.
जेईई एडवांस के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन B.E./B.Tech में टॉप 2,50,000 में शामिल होना चाहिए. शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइज पर्सेंटेज नीचे देख सकते हैं-
जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 10%,
ओबीसी-एनसीएल के लिए 27%,
एससी के लिए 15%,
एसटी के लिए 7.5% और शेष 40.5%
इन पांच श्रेणियों में से प्रत्येक के भीतर, विकलांग उम्मीदवारों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण उपलब्ध है.
एनटीए की आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा था, "जेईई (मुख्य) - 2022 परीक्षा के दोनों सेशन के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।"
NTA ने देश और विदेश में 6.29 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 25 से 30 जुलाई, 2022 को आयोजित किया है.
जो उम्मीदवार जो जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'JEE Mains Result Session 2 link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.