नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 6 मई 2025, को बहुप्रतीक्षित CUET PG 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) दिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
-'CUET PG 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें.
-लॉगिन पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
-सबमिट करने पर स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-स्कोरकार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर लें, भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
NTA ने स्पष्ट किया है कि स्कोरकार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को इन्हें ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा. CUET PG 2025 के स्कोर केवल 2025-26 शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए ही मान्य होंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
-CUET PG 2025 के स्कोर केवल 2025–26 शैक्षणिक सत्र के लिए वैध होंगे.
-कोई भी फिजिकल स्कोरकार्ड भेजा नहीं जाएगा.
-सभी उम्मीदवारों के नाम और नंबर संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों को भेजे जाएंगे.
रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब जिम्मेदारी संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की है, जो जल्द ही CUET PG स्कोर के आधार पर अपनी काउंसलिंग शेड्यूल, मेरिट लिस्ट और प्रवेश प्रक्रिया घोषित करेंगे.