General Knowledge Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो सेलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल बेहद आसान होते हैं लेकिन इनको इस तरह से पूछा जाता है कि कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते हैं. इन सवालों के पूछने का मकसद उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस को चेक करना होता है. हम आपके लिए ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.
सवाल: यदि आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं, दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है?
जवाब: काफी बड़े हाथ
सवाल: यदि 8 लोगों को दीवार बनाने में 10 घंटे का समय लगा है तो 4 लोगों को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल समय नहीं लगेगा क्यूंकि दीवार तो पहले से बन चुकी है.
सवाल: एक व्यक्ति बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर आ जाता है, लेकिन वह जिंदा बच जाते हैं, कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन अभी रनवे पर ही था.
सवाल: एक इंटरव्यूअर ने अभियार्थी के लिए कॉफ़ी मंगवाई और कहा ‘व्हाट इज बिफोर यू?'
जवाब: सही जवाब है ‘T’ क्यूंकि ‘U’ से पहले टी आता है.
सवाल: एक बिल्ली के तीन बच्चे जनवरी, फरवरी और मार्च हैं, ऐसे में बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब: इस सवाल का जवाब प्रश्न में ही छिपा है. सही जवाब है 'क्या'
सवाल: एक हाथ से हाथी कैसे उठा सकते हैं?
जवाब: ऐसा कोई हाथी नहीं है जिसके हाथ हों.