रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी एशिया की टॉप पॉवर बिजनेसवुमन में से एक हैं.
उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं. नीता पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें आईओसी का सदस्य चुना गया था.
नीता अंबानी का पूरा नाम नीता दलाल अंबानी है. उन्हें चंद्रशेखरेंद्र
सरस्वती विश्व महाविद्यालय कांचीपुरम से डाक्टरेट की उपाधि मिली है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने शादी के बाद पढ़ाना भी शुरू किया था और वो टीचिंग करना भी चाहती है.
नीता को अपनी फिटनेस से बहुत प्यार है. कुछ साल पहले जब अनंत अंबानी का वजन
108 किलो था तब उन्होंने बेटे के वजन को घटाने के लिए पहले अपना वजन कम
किया.
उन्होंने समाज सेवा, शिक्षा और मानव प्रेम के लिए काम किया है.
उन्हें 2005 में इंटरनेशनल वुमन डे पर भारत नारी शक्ति संगठन की ओर से समाज सेवा विश्व भूषण की उपाधि भी मिल चुकी हैं.
वो लग्जरी शौक और लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
उन्हें एआईएमए की तरफ से 2012 का कारपॉरेट सिटिजन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है.
नीता और मुकेश अंबानी का घर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में शुमार है.