JEE Advanced के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें कोटा के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कोचिंग संस्थान एलन कोटा के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की. टॉप 10 में एलन कोटा के चार छात्र शामिल हैं, जिनमें राजीव गुप्ता को पहला, सक्षम जिंदल को दूसरा, अक्षत कुमार चौरसिया को छठा और देवेश पंकज भैया को आठवां स्थान मिला है.