RBSE 10th-12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है.आरबीएसई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा, जिसके दौरान टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा आप Aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड अधिकारी ने बताया कब जारी होंगे रिजल्ट
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा बताया कि अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है. गूगल पर जिन तारीखों के लिए कहा जा रहा है, वो जानकारी बोर्ड की तरफ से नहीं गई है. बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले इसका आधिकारिक ऐलान कर देगा. अगर तारीख की बात करें तो इस हफ्ते परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे. बोर्ड मई के आखिरी में परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा यानी अगले हफ्ते में परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. आप रिजल्ट आजतक की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Aajtak.in पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद आप rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in, aajtak.in और results.digilocker.gov.in जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन देख सकेंगे.छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर भी एक क्लिक में अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.
ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2025 स्टेप
1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर, "राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025" या "राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा.
4. क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
5. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6. रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें.
दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
आरबीएसई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा, जिस दौरान टॉपर्स लिस्ट नाम घोषित किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Direct Link To Check RBSE 10th Result 2025
Direct Link To Check RBSE 12th Science Result 2025
Direct Link To Check RBSE 12th Arts Result 2025
Direct Link To Check RBSE 12th Commerce Result 2025
Direct Link To Check RBSE Praveshika Result 2025
पिछले साल 20 मई को जारी हुए था रिजल्ट
पिछले साल, RBSE ने 20 मई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा 98.95% छात्र पास हुए, उसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 98.90% छात्र पास हुए, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा. 2024 में RBSE कक्षा 10 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% था. लगभग 92.64% लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 93.46% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. निधि जैन ने कक्षा 10 में 600 में से 598 या 99.67% अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया था.