NEET 2025 paper leak fake news: नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए यह इम्तिहान की घड़ी है. इस बीच साइबर ठग एक्टिव हो चुके हैं, जो किसी न किसी तरीके से नीट परीक्षार्थियों को ठगने या झूठ फैलाकर भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फर्जी सूचनाओं से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. एनटीए ने फर्जी पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, NTA ने 26 अप्रैल 2025 को एक खास पोर्टल शुरू किया था, जिसमें लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई थी. इस पोर्टल के जरिए अब तक 1500 से ज्यादा संदिग्ध सूचनाएं मिली हैं, जिनमें से ज्यादातर टेलीग्राम से जुड़ी हैं.
106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान
NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों को चिह्नित किया है, जो NEET (UG) 2025 के पेपर लीक होने का झूठा दावा कर रहे थे. इन चैनलों पर गलत जानकारी देकर छात्रों को ठगने की कोशिश की जा रही थी. NTA ने इन चैनलों को हटाने के लिए टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak Case: सीबीआई की रिमांड में आया पेपर लीक का 'मुखिया', अब खुलेंगे राज?
गृह मंत्रालय की मदद से जांच
इन फर्जी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NTA ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) को मामले सौंप दिए हैं. अब इन चैनलों की जांच होगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. NTA ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन चैनलों के मालिकों की जानकारी भी मांगी है ताकि जांच तेजी से हो सके.
यह भी पढ़ें: ड्रेस कोड, टाइमिंग, बैन आइटम्स, अंगूठे का इम्प्रेशन... NEET UG परीक्षा से पहले जान लें सभी जरूरी गाइडलाइंस
इन गतिविधियों की करें शिकायत
NTA ने लोगों से तीन तरह की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत करने को कहा है:
अभी शिकायत करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें: NEET में 'कोटा फैक्ट्री' का दबदबा, 20% रजिस्ट्रेशन बढ़े, पासिंग रेशो में भी राजस्थान नंबर-1
4 मई तक दे सकते हैं जानकारी
NTA ने छात्रों और आम लोगों से अपील की है कि अगर वे ऐसी किसी भी गतिविधि को देखें, तो तुरंत इसकी शिकायत करें. शिकायत करने की आखिरी तारीख 4 मई 2025 है और यह शाम 5 बजे तक वेबसाइट https://nta.ac.in पर की जा सकती है. NTA ने बताया कि पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट के तहत ऐसी धोखाधड़ी करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी. यह कदम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.