JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 आज जारी किया जाएगा. पिछले साल 12वीं के नतीजे 30 अप्रैल को घोषित कर दिए गए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के अलावा Aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे. कई बार रिजल्ट जारी होते ही साइट क्रैश हो जाता है ऐसे में आप Digilocker पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
साइट क्रैश होने पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज यानी 31 मई, 2025 को सुबह 11:30 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. यदि आधिकारिक JAC वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक या साइट क्रैश होता है तो आप Aajtak.in पर भी अपने कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम देख सकते हैं. इस बार छात्रों की सहूलियत के लिए कक्षा 10वीं के रिजल्ट की होस्ट कर रहा है. आप अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज कर, उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं.
Direct Link to Check Jharkhand Board 12th Result
ऐसे चेक कर सकते हैं झारखंड बोर्ड का रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध 'क्लास 12 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए जानकारी सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
आजतक पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आप jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा, छात्र aajtak.in जैसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल्स पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस बार छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in पर झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं . Aajtak.in पर झारखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
3.5 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार झारखंड 12वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए थे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 20 मार्च तक हुईं थी.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. अगर आपको किसी विषय में 33 फीसदी नंबर नहीं आते हैं तो आप जुलाई, 2025 में होने वाली पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) में शामिल हो सकते हैं. पूरक परीक्षा के परिणाम अगस्त या सितंबर में घोषित होने की उम्मीद है.
Digilocker के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
Digilocker की मदद से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश की वजह से अगर आप परिणाम ना देख पाए तो वेब पोर्टल की जगह डिजीलॉकर सेवा का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को डिजीलॉकर ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. अगर आप डिजिलॉकर साइन इन नहीं किया है तो मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर की मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिजीलॉकर के माध्यम से भी झारखंड बोर्ड 10वीं का परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं.
ये रहा प्रोसेस
डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉग इन करें.
'Education' सेक्शन पर जाकर के अंतर्गत झारखंड शैक्षणिक परिषद का चयन करें.
अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.
डिजिटल मार्कशीट को सुरक्षित रूप से अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें.