scorecardresearch
 

Aajtak.in पर जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे मार्कशीट

JAC की  10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की थीं. पिछले साल 10वीं में पास प्रतिशत 90.39% और 12वीं में 85.48% रहा था. इस बार भी बेहतर परिणामों की उम्मीद है.

Advertisement
X
Jharkhand board 10th result 2025
Jharkhand board 10th result 2025

JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 आज 11:30 बजे जारी कर किया जाएगा. इस बार करीब 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के अलावा Aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार आजतक झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट होस्ट कर रहा है.  पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया गया था. इस बार करीब 8 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है. जिसमें करीब 4.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है. वहीं, 12वीं की परीक्षा में करीब 3.4 छात्र शामिल हुए थे. 

Direct Link to Check Jharkhand Board 10th Result

दिए गए वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड की तरफ से लिंक जारी होने के बाद आप झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, और jharresults.nic.in पर जाकर अपने मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र Aajtak.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

कब हुई थी परीक्षा 
बता दें कि JAC की  10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की थीं. पिछले साल 10वीं में पास प्रतिशत 90.39% और 12वीं में 85.48% रहा था. इस बार भी बेहतर परिणामों की उम्मीद है.

आजतक भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in पर झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं Aajtak.in पर झारखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

ऐसे चेक करें JAC 10वीं रिजल्ट 2025
1. JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध JAC 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
2024 में, कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किए गए थे. JAC 10वीं परीक्षा के लिए कुल 421678 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 418623 उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे और 378398 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 89.70% और लड़कियों का पास प्रतिशत 91% था. 2023 में, झारखंड कक्षा 10 के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे. परीक्षा के लिए कुल 4,33,643 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 4,27,294 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 4,07,559 उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.  कुल पास प्रतिशत 95.38% था. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.54% तथा लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.19% रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement