scorecardresearch
 

JEE Mains Session 2 Result Date Out: कल जारी होगा जेईई मेन्स का रिजल्ट, NTA ने एक्स पर दी जानकारी

How T o Check JEE Mains Result: जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. एनटीए ने एक्स पर जानकारी दी है कि कल परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. इस साल अप्रैल में जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा में शामिल हुए छात्र एनटीए की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
JEE Mains Reult Date Out
JEE Mains Reult Date Out

JEE Mains April Session-2 Result Date: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सत्र का परिणाम 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक सूचना साझा कर यह जानकारी दी.

एलन करियर इंस्टीट्यूट कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहले यह परिणाम 17 अप्रैल को जारी होने की संभावना थी. गुरुवार को फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी, लेकिन लगभग दो घंटे बाद ही उसे वेबसाइट से हटा लिया गया. इसके बाद से ही देशभर के लाखों विद्यार्थी और अभिभावक रातभर परिणाम का इंतजार करते रहे.

शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे, एनटीए की ओर से एक्स पर सूचना साझा की गई, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा का अंतिम परिणाम और ऑल इंडिया रैंक अब 19 अप्रैल को घोषित की जाएगी. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपडेट चेक करते रहें.

जेईई मेन्स स्कोर कार्ड पर होगी ये जानकारी:

Advertisement
  • एप्लीकेशन नंबर (Application number
  • डेट ऑफ बर्थ (Date of birth)
  • सेशन (Session)
  • पेपर (Paper)
  • प्राप्तांक (Marks obtained)
  • पर्सेंटाइल(Percentile)
  • क्वालीफाइंग स्टेटस (Qualifying status)
     

आज जारी होगी फाइनल आंसर की

आहूजा ने बताया कि जारी की गई फाइनल आंसर की में 11 प्रश्नों के जवाबों में बदलाव किया गया था, जिनमें एक प्रश्न को ड्रॉप भी किया गया था. फाइनल आंसर की में कुछ जवाबों पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संतुष्टि नहीं थी. इसके चलते एनटीए ने फाइनल आंसर-की को हटा लिया. अब फाइनल आंसर की आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुनः जारी की जाएगी. इस आंसर की के आधार पर ही विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड एग्जाम देने की पात्रता घोषित होगी. इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा दो सेशन्स में बीई-बीटेक के लिए 19 पारियों में संपन्न हुई, जिसमें इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement