आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान जेईई-एडवांस्ड में ऑल इंडिया टॉपर कोटा के राजित और सक्षम लाइव हुए. साथ ही दोनों ने 35 करोड़ दर्शकों के सामने अपने अनुभव को साझा किया और सक्सेस टिप्स भी दिए. इस दौरान इन्होंने बताया कि इनके सक्सेस का राज क्या है? क्रिकेट के मैदान से दोनों ने अपनी कोटा की जर्नी की वास्तविकता पूरे देश को बताई कि कैसे कोटा ने इनकी की हेल्प और ये बने नेशनल चैंपियन बन गए.
कोटा के जेईई एडवांस्ड-2025 के ऑल इंडिया रैंक-1 पर रहे राजित गुप्ता एवं रैंक-2 पर रहे सक्षम जिंदल मंगलवार को देश के लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान लाइव स्टूडियो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने एलन कोटा के साथ अनुभवों को साझा किया. इस मैच को देश-विदेश में करीब 35 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा.
कोटा के माहौल की दी जानकारी
राजित और सक्षम यहां क्रिकेट स्टार सुरेश रैना से मिले. दोनों छात्रों ने आल इंडिया रैंक हासिल करने के लिए अपनी मेहनत और सालभर की अनुशासित पढ़ाई के साथ-साथ कोटा के वातावरण के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह कोटा में उन्हें कदम-कदम पर सपोर्ट मिला. स्टूडियो से उनकी बातचीत आईपीएल फाइनल के दौरान लाइव की गई.
फिल्म अभिनेता आमिर खान से भी मिले
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से मुलाकात की. आमिर खान ने दोनों स्टूडेंट्स की मेहनत को सराहा और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. आईपीएल में तो 2 टीम के बीच मुकाबला होता है, परन्तु दुनिया के सबसे कठिनतम एग्जाम जेईई में 14 लाख बच्चों के बीच में कड़ा मुकाबला होता है. कैसे इन्होंने लाखों स्टूडेंट्स के बीच कड़े मुकाबले में पूरे देश में टॉप किया ? इस बारे में दोनों छात्रों ने अपने अनुभव लाइव स्टूडियो से शेयर किए.