भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने अपने ढेंकनाल, ओडिशा परिसर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांड मैनेजमेंटमें एक नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है. यह नवाचारपूर्ण कार्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, रेप्युटेशन मैनेजमेंट, पॉलिटिकल कम्युनिकेशन, क्राइसिस कम्युनिकेशन और ब्रांड रणनीति जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में पेशेवरों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, मीडिया रिलेशंस, इंटरनल और एक्स्टर्नल कम्युनिकेशन, क्राइसिस मैनेजमेंट, ब्रांड स्टोरीटेलिंग और डिजिटल ब्रांड एंगेजमेंट जैसे कौशलों में दक्ष बनाएगा.
साल 1993 में स्थापित ढेंकनाल परिसर आईआईएमसी का दूसरा सबसे पुराना परिसर है और पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है. यह परिसर ओडिशा राज्य में स्थित है, जो आज औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और कॉरपोरेट निवेश की दृष्टि से तेजी से प्रगति कर रहा है. भुवनेश्वर जैसे उभरते हुए व्यावसायिक और स्टार्टअप केंद्र के समीप होने के कारण विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष जुड़ाव और नेटवर्किंग के भरपूर अवसर मिलेंगे.
CUET-PG से होगा एडमिशन
इस पाठ्यक्रम में 40 सीटें उपलब्ध होंगी और यह आईआईएमसी ढेंकनाल के पूर्णतः आवासीय परिसर में संचालित किया जाएगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त समृद्ध शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है. प्रवेश प्रक्रिया आईआईएमसी की प्रवेश नीति के अनुरूप सीयूईटी-पीजी (CUET-PG) स्कोर के आधार पर होगी. आईआईएमसी के ऑनलाइन पंजीकरण एवं काउंसलिंग पोर्टल के शीघ्र खुलने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने की संभावना है.
इस नए कार्यक्रम की शुरुआत के साथ, आईआईएमसी ढेंकनाल बदलते उद्योग रुझानों और रोजगार संभावनाओं के अनुरूप अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को और समृद्ध कर रहा है, जिससे भविष्य के लिए सक्षम और कुशल मीडिया व संचार पेशेवरों को तैयार करने के उसके संकल्प को और बल मिले. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय जन संचार संस्थान की वेबसाइट iimc.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.