पार्वती नाम की एक चौथी कक्षा की छात्रा कुरान पढ़ने की प्रतियोगिता में A ग्रेड के साथ प्रथम पुरस्कार जीतने के बाद से सुर्खियों में है. केरल के कोझीकोड में आयोजित थोडनूर उप-जिला कला उत्सव में यह आयोजन हुआ. पार्वती के हिंदू परिवार से आने के कारण अरबी भाषा पर उसकी पकड़ ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
पार्वती चेम्मरथुर एलपी स्कूल में पढ़ने वाली चौथी कक्षा की छात्रा है. उसकी एक जुड़वां बहन है परवाना और वह भी अरबी भाषा अच्छी तरह से जानती है. दोनों बच्चियों ने अपने स्कूल टीचर रुकैय्या से अरबी भाषा सीखी है. पार्वती के स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि बच्ची ने यह साबित कर दिया है कि भाषा के लिए कोई धर्म नहीं है.
पार्वती के पिता नालिश बॉबी कोझीकोड में IT में काम करते हैं. उनकी मां दीना प्रभा अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. उसके माता-पिता ने सोचा कि एक नई भाषा सीखना महत्वपूर्ण है. ऐसे में उन्होंने महसूस किया कि उनके बच्चे एक ऐसी भाषा सीख रहे हैं, जिसे वे नहीं जानते हैं. यह बच्चों के लिए एक अच्छा प्रोत्साहन होगा.