scorecardresearch
 

CBSE Board result: सरकारी, प्राइवेट और केंद्रीय विद्यालय... जानें 10-12वीं रिजल्ट में कौन रहा आगे

जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं में रिजल्ट 99.49% और 12वीं में 99.29% रहा. वहीं दसवीं और 12वीं दोनों में ही दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट रहा.

Advertisement
X
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

सीबीएसई बोर्ड 10-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके साथ ही रीजन और स्कूल वाइज परफरमेंस भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में किन स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया, कौन आगे रहा और कहां के बच्चे पिछड़ गए, यहां पूरी डिटेल दी गई है. 

Advertisement

सीबीएसई 10-12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है. इसके साथ ही लोगों की बेसब्री ये जानने के लिए भी बढ़ गई है कि आखिर किन स्कूलों का प्रदर्शन कैसा रहा. परीक्षा में प्राइवेट, सरकारी और केंद्रीय विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए थे. इस बार 10वीं और 12वीं दोनों में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन उम्दा रहा. 

जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बढ़िया
जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं में रिजल्ट 99.49% और 12वीं में 99.29% रहा. वहीं दसवीं और 12वीं दोनों में ही दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट रहा. 12वीं में केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट जहां 99.05% रहा, वहीं 10वीं में 99.45% रहा. 

यह भी पढ़ें: CBSE Board 12th result: सीबीएसई 12वीं में 14 लाख 96 हजार 306 बच्चे हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

12वीं का स्कूल वाइज रिजल्ट

Advertisement

Screenshot

10वीं में इंडीपेंडेंट स्कूल रिजल्ट के आधार पर तीसरे नंबर पर  
इसी तरह 10वीं में इंडीपेंडेंट स्कूल 94.17% रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. वहीं 12वीं में Sambhota Tibetan Schools Society (STSS)के स्कूल 98.96 प्रतिशत रिजल्ट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. 12वीं में इंडिपेंडेट स्कूलों का रिजल्ट प्रतिशत सबसे नीचे यानी छठे स्थान पर 87.94% रहा और चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल (91.57%)और सरकारी स्कूल (90.48%) रहें. 

ये भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result Live: रिजल्ट घोषित, 93.66% स्टूडेंट्स पास, ऐसे देख सकते हैं अपनी मार्कशीट

10वीं का स्कूल वाइज रिजल्ट

cbse 10th result

इधर दसवीं में Sambhota Tibetan Schools Society (STSS)के स्कूलों का रिजल्ट 91.53% प्रतिशत रिजल्ट के साथ चौथे, सरकारी स्कूल 89.26 % रिजल्ट के साथ पांचवें और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 83.94% रिजल्ट के साथ छठे स्थान पर रहे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement