scorecardresearch
 

NEET पास किए बिना भी इन फील्ड में बना सकते हैं करियर, तगड़ी होगी कमाई

Medical Courses After 12th Without NEET: अगर आप NEET परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. MBBS के अलावा आप मेडिकल के कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement
X
Medical Courses After 12th Without NEET
Medical Courses After 12th Without NEET

Medical Courses After 12th Without NEET: 12वीं के बाद लाखों स्टूडेंट का सपना मेडिकल और इंजीनियरिंग करना होता है. इसके लिए हर साल लाखों स्टूडेंट NEET मेडिकल परीक्षा देते हैं, इनमें से कुछ ही बच्चों का सेलेक्शन MBBS के लिए हो पाता है.लेकिन अगर आपका सेलेक्शन MBBS के लिए नहीं होता है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.  आपको बता दें कि आप MBBS के अलावा कई ऐसे शानदार कोर्स हैं जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement

1. बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
अगर आप नीट पास कर डॉक्टर नहीं बन पाते हैं तो भी आप बीएससी नर्सिंग कर मरीजों की सेवा कर सकते हैं. नर्स हेल्थकेयर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. डॉक्टर के बाद नर्स ही मरीजों का ख्याल रखती हैं. इनका काम डॉक्टरों की मदद करना होता है.

2. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
आज के समय में फिजियोथेरेपिस्ट एक डिमांडिंग जॉब है. ये मरीजों को किसी भी तरह के चोटों से उबरने में मदद करते हैं. इसके साथ हीं कई पैरालिसिस अटैक में फिजियोथेरेपिस्ट्स की मदद से इसका इलाज संभव हो पाता है. ये मरीजों के लिए एक खास तरह की एक्सरसाइज तैयार करते हैं और उसकी मदद से मरीज की परेशानी दूर होती है.

3.  बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT)
जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो वे आपको कई तरह के टेस्ट करने की सलाह देते हैं. जैसे-ब्लड, यूरिन और अन्य बॉडी फ्लूइड्स की जांच. ऐसे में लैब टेक्निशियन का काम रिपोर्ट तैयार करना होता है.

Advertisement

4. साइकोलॉजी (BA/B.Sc/M.Sc)
आज के समय में साइकोलॉजिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है. चाहे बच्चे हो या किसी भी उम्र के लोग हर कोई वर्क लाइफ में स्ट्रेस झेल रहा है. साइकोलॉजिस्ट का काम मानसिक बीमारी जैसे-डिप्रेशन, एंग्जाइटी और बाइपोलर डिसऑर्डर का इलाज करना है. वे काउंसलिंग कर मरीजों का इलाज करते हैं.

5. इसके अलावा आप फोरेंसिक साइंस कोर्स कर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. इसके अलावा आज के समय में 12वीं के बाद B.Pharma कोर्स की भी काफी डिमांड है. 12वीं के बाद आयुर्वेद में BAMS(Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)कोर्स कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement