scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में पहले क्यों नहीं था सेक्टर नंबर 13? कई साल बाद बनाया भी तो क्या हुआ...

हर शहर की अपनी अलग पहचान होती है.लेकिन कई बार वो चीजें इतनी बड़ी हो जाती हैं जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. इसमें चंडीगढ़ का सेक्टर 13 का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ में क्या है सेक्टर 13 का इतिहास? (Photo: chandigarh.gov.in)
चंडीगढ़ में क्या है सेक्टर 13 का इतिहास? (Photo: chandigarh.gov.in)

हर शहर अपने पुराने इतिहास के साथ-साथ कहानियों के लिए जाना जाता है. कोई शहर अपनी खूबसूरती के लिए तो कई फेमस चीजों के लिए जाना जाता है. चंडीगढ़ अपने सेक्टर 13 की कहानियों के लिए बेहद मशहूर है.

करीब 54 साल के बाद चंडीगढ़ को  सेक्टर 13 मिल गया है जो इस शहर से लंबे समय से मिसिंग था. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर क्यों सेक्टर 13 को हर शहर के लोग कभी क्यों नहीं लेते हैं या इसके पीछे की वजह क्या है? 
 
क्या है सेक्टर 13 न होने की वजह?

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सपनों का शहर चंडीगढ़ जब बना तो इसमें सेक्टर 13 नहीं था, जिसका सबसे बड़ा कारण है निर्माण करने वाले आर्किटेक्ट ली काबूर्जिए. उन्होंने निर्माण के दौरान किसी भी एरिया में सेक्टर 13 का नाम नहीं दिया क्योंकि वो इस नंबर को अशुभ मानते थे. 

सरकार ने नाम बदलने का दिया आदेश 

साल 2020 में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें कहा गया कि यूटी के 8 अलग-अलग एरिया के नाम को बदला गया है जिसमें सेक्टर 13 को भी जोड़ा गया है. प्रशासन ने इसे सेक्टर 13 मनीमाजरा का नाम दिया. 

Advertisement

लोगों ने जताई आपत्ति 

जब सरकार की ओर से सेक्टर 13 के एड होने का प्रपोजल जनता के सामने रखा और इस मामले में सुझाव मांगे तो इसे लेकर लोगों ने खूब नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन बावजूद इसके सरकार ने सेक्टर 13 के साथ मनीमाजरा नाम जोड़ दिया. 

इन सेक्टर का भी हुआ निर्माण 

जिस समय चंडीगढ़ में सेक्टर 13 का निर्माण हुआ उस समय ही सेक्टर 12 वेस्ट, 14 वेस्ट, 39 वेस्ट, 56 वेस्ट के साथ बिजनेस और इंडस्ट्रियल पार्क 1,2 और 3 भी मिले.

यहां पर भी नहीं है सेक्टर 13 

बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सेक्टर 13 नहीं है. इसे न बसाने के पीछे इस अंक को अशुभ बताया गया है.   
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement