scorecardresearch
 

भारत में दिखी वो मछली, जो अगर दिख जाए तो आ जाती है तबाही... क्यों है खतरनाक?

हाल के महीनों में, एक रहस्यमय गहरे समुद्र की मछली, ओरफिश, जिसे "प्रलय की मछली" के रूप में भी जाना जाता है, कई महाद्वीपों पर असामान्य रूप से देखी गई है. जापान की सुनामी और कैलिफोर्निया के भूकंप से ठीक पहले यह मछली समुद्र तट पर पाई गई थी. अब मई 2025 से, यह भारत में एक बार और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कैलिफोर्निया में तीन बार यह मछली दिखाई दी है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
X
Oarfish Found In Tamilnadu
Oarfish Found In Tamilnadu

Oarfish Found In India: भारत के तमिलनाडु में ओरफिश मछली दिखाई दी है. तमिलनाडु में मछुआरों ने लगभग 30 फीट (9 मीटर) लंबी एक विशालकाय मछली पकड़ी है. इस मछली का समुद्र तट पर मिलना कोई आम बात नहीं है, यह वही मछली है जिसे लोग तबाही का संकेत मानते हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे रीगलेकस ग्लेस्नी (Regalecus Glesne) कहते हैं. इस मछली को Oarfish फिश कहा जाता है.

इस घटना के कुछ दिनों बाद यह मछली तस्मानिका के वेस्ट कोस्ट में भी देखी गई, जो कि तीन मीटर लम्बी थी. यही नहीं, इस मछली को जून 2025 में न्यूजीलैंड के साउथ टापूओं पर देखा गया था. इससे पहले यह मछली जहां भी दिखाई दी है, वहां तबाही जरूर मची है. यही कारण है कि इस मछली का बार-बार दिखना किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है.

जापान की सुनामी से ठीक पहले दिखी थी ओरफिश

इससे पहले अगस्त 2024 के दौरान कैलिफोर्निया के सैन डियागो तट पर 12-फुट की ओरफिश देखी गई थीं. इस घटना के दो दिन बात लॉस एंजिल्स में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान कैलिफोर्निया शहर से कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें धरती पर दरारे पड़ी हुई थीं. इस शहर के कई इलाके जमीन में धंसे नजर आ रहे थे. यही नहीं, जापान में आई सुनामी से पहले भी यह मछली वहां समुद्र तट पर दिखाई दी थी.

Advertisement

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि भूकंपीय गतिविधि, तापमान में बदलाव, विषाक्तता या बीमारी जैसी असामान्य समुद्री घटनाएं इन गहरे समुद्र की मछलियों को भ्रमित कर सकती हैं, जिससे वे सतह पर आ जाती हैं या खुद को किनारे पर छोड़ देती हैं. फिर भी, भूकंप के समय ओरफिश के बार-बार दिखने की घटना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है और यह विचार करने वाली बात है. 

कितनी भारी है ओरफिश?

इस मछली की लंबाई की बात करें तो यह 36 फीट की होती है और इसका वजह लगभग 441 पाउंड होता है. इसलिए इसे उठाने में कई लोगों की मदद लगती है. इस मछली का सतह पर आना मतलब कोई बड़ी भूकंप या प्राकृतिक आपदा आ सकती है. हालांकि, वैज्ञानिक ऐसा नहीं मानते हैं. लेकिन 2011 में जापान में आए विनाशकारी सुनामी और 9.0 तीव्रता के भूकंप से कुछ महीने पहले 20 ओअरफिश समुद्र तट पर मृत पाई गई थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement