UPSC IES/ISS 2022 Interview Dates Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES) या इंडियन स्टैटिस्टकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2022 परिणाम 24 अगस्त 2022 को घोषित किया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड या पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
19 दिसंबर से शुरू होंगे यूपीएससी इंटरव्यू
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग 19 दिसंबर, 2022 से भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2022 के पर्सनालिटी टेस्ट (साक्षात्कार) शुरू करेगा. वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है, वे इंटरव्यू राउंड लिए उपस्थित हो सकते हैं.
जल्द जारी होगा यूपीएससी एडमिट कार्ड
यूपीएससी आईईएस/आईएसएस इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को मिलेगा हवाई और रेल यात्रा का किराया
आयोग ने साक्षात्कार/पीटी बोर्डों में भाग लेने के लिए बाहरी उम्मीदवारों को किसी भी एयरलाइन (अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से) द्वारा यात्रा करने के लिए आने-जाने का हवाई किराया देने का फैसला किया है. अगर उम्मीदवार पूरक नियमों के पैरा 132 के अनुसार किसी भी श्रेणी के रेल द्वारा यात्रा करते हैं तो सेकेंड/स्लीपर क्लास का रेल किराया (मेल एक्सप्रेस) दिया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. इंटरव्यू शेड्यूल का नोटिस दिया गया है.
UPSC IES/ISS 2022 Interview Schedule Notice