UPSC Geo Scientist Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड जियो साइटिस्ट एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग (यूपीएससी) अगले साल यानी 2023 में 19 फरवरी को यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आज, 21 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं.
यूपीएससी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, जियो साइंटिस्ट पद पर कुल 285 रिक्तियां भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2022 शाम 06 बजे तक है. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
UPSC Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए - 216 पद
जियोफिजिस्ट - 21 पद
केमिस्ट ग्रुप ए - 19 पद
साइंटिस्ट बी (हाइड्रोजियोलॉजी) ग्रुप ए - 26 पद
साइंटिस्ट बी (केमिकल) ग्रुप ए - 01 पद
साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए - 02 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 285
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी जियो साइंटिस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे देख सकते हैं.
कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में पास करनी होगी, पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य के लिए उपस्थित होना होगा. मुख्य परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी जियो साइंटिस्ट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी 2023 और मुख्य परीक्षा 24, 25 जून 2023 को आयोजित किया जाना संभावित है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए जमा कर सकते हैं. वहीं एससी, एससी या दिव्यांग व सभी महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
UPSC Geo Scientist Recruitment 2022 Notification
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.