भर्ती में ड्राइवर के पद भी हैं जिनपर चयन पाने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि आवेदकों की संख्या अधिक होती है तो स्क्रीनिंग टेस्ट का भी आयोजन किया जा सकता है जिससे उम्मीदवारों की छंटनी की जा सके.
मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फॉर्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के साथ ही ट्रेनी के पद भी भरे जाएंगे. बता दें कि सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयुसीमा अलग अलग हैं. निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में ही देख सकेंगे. हालांकि, उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों की संख्या 63 है तथा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्मीदवार recruit.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की सुविधा 22 जनवरी से 22 फरवरी तक उपलब्ध है. अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपये है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
रेसीडूअल रीजन में 438 तथा कल्याण कर्नाटक रीजन में 107 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है मगर आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों का चयन शारिरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सिविल पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 545 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया psicivilnhk20.ksp-online.in पर शुरू हो चुकी है तथा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 24 फरवरी 2021 है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 01 फरवरी को आयोजित की जानी है. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपना एग्जाम सेंटर और डेट की जानकारी चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे उन्हें सीधे इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. यदि एक से अधिक अभ्यर्थी एक बराबर नंबर स्कोर करते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.
अनारक्षित उम्मीदवारों को 100/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100/- रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा. उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन- महाप्रबंधक (CDO), इंडियन बैंक कॉरपोरेट, कार्यालय, एचआरएम विभाग, भर्ती अनुभाग 254-260, अवीवई शनमुगम सलाई, रोयापेट्टा, चेन्नई, तमिलनाडु -600014 को भेज सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 89,890/- से 1,00,350/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
आवेदन करने के उम्मीदवार के पास जरूरी एक्पीरिएंस भी होना चाहिए. अधिकतम 55 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. निर्धारित योग्यताओं की विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होगी. उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के साथ 30 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करना जरूरी है.
इंडियन बैंक ने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के रिक्त पद पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट इंडियन बैंक (आईबी), चेन्नई, तमिलनाडु में है जिसके लिए भर्ती और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई हैं.
आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. उम्मीदवारों को 50/- रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की लास्ट डेट 12 फरवरी 2021 है.
रिक्तियां राज्यवार और कैटेगरी वार अलग अलग हैं. अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों को ऑल इंडिया ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना होगा. क्वालिफाई होने पर एक फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 10,940/- के बेसिक पे पर नौकरी पर रखा जाएगा. इसके साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. Ex-Serviceman इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना भी जरूरी है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य पूर्व सैनिक, RBI सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 22 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. कुल 241 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 से 22 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. चयनित उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 100 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
44th Batch Act. Apprentice/2020 के तहत ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिस की 374 रिक्तियां भरी जानी हैं. उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि नॉन ITI चयन में, ITI प्राप्त उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, लेकिन उन्हें ITI स्कोर का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार के पास केवल मार्कशीट/ प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्मीदवार के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं.
बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) में ITI, नॉन ITI सीटों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले blwactapprentice.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से जारी है.