Sarkari Naukri, Government Jobs Live Updates 2022: देशभर के सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं. कई राज्यों में पुलिस विभाग, बिजली विभाग और शिक्षक के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. भारतीय वायुसेना ने भी भर्तियां निकालीं हैं. एयर फॉर्स रिकॉर्ड ऑफिस में ग्रुप सी सिविलयन लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पदों पर भर्ती की जाएगी. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेना में शामिल होने का शानदार मौका है. वहीं, रेलवे और डाक विभाग में 10वीं पास के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में आवेदन से जुड़ी डिटेल्स से लेकर सैलरी की जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक भी दे रहे हैं. जिससे आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार आवेदन कर सकें.
मान्यता बोर्ड से जीव विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा (जीव विज्ञान) पास उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. आवेदक चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निवासी हो. वह स्वस्थ्य हो और पशुपालकों के द्वार पर पहुंचकर सेवा कर सके.
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश लाइवस्टॉक डेवलेपमेंट बोर्ड (UPLDB) ने मैत्री पदों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इस भर्ती (UP Maitri Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मैत्री (मल्टी पर्पज एआई टेक्नीशियन इन रूरल इंडिया) पद पर कुल 2000 खाली पद हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 56100 रुपये से 177500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में लागू नियमानुसार भत्तों का लाभ मिलेगा.
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीजदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने अलग-अलग ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर में कुल 125 असिस्टेंट इंजीनियर्स (Assistant Engineer) की भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी बिजली विभाग की आधिकरिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पीजीटी के खाली पद
अंग्रेजी: 2 पद
हिंदी: 1 पद
गणित: 4 पद
फिजिक्स: 1 पद
केमिस्ट्री: 1 पद
कंप्यूटर साइंस: 4 पद
बायोलॉजी: 2 पद
टीजीटी के खाली पद
अंग्रेजी: 11 पद
सोशल साइंस: 14 पद
हिंदी या संस्कृत: 10 पद
गणित या फिजिक्स: 21 पद
केमिस्ट्री या बायोलॉजी: 7 पद
कंप्यूटर साइंस: 10 पद
पीईटी (पुरुष): 9 पद
पीईटी (महिला): 7 पद
एआरटी: 7 पद
मराठी: 5 पद
लाइब्रेरियन: 8 पद
पीआरटी: 70 पद
पीआरटी (संगीत): 5 पद
प्रीआरईपी: 6 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 205 पद
रमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) ने अल-अलग विषयों के शिक्षकों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. एईईएस अपने 30 स्कूल या जूनियर कॉलेजों में 200 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने वाला है. AEES देश के विभिन्न हिस्सों में 15 केंद्रों पर स्थित 30 स्कूल और जूनियर कॉलेज चलाता है. इन विद्यालयों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर जारी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
IAF Recruitment, Sarkari Naukri: AFCAT एंट्री के लिए आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं. वहीं, अगर वेतन की बात करें तो उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
IAF ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्तियां निकालीं हैं. इसके अलावा मेटेरोलॉजी ब्रांच में मेटेरोलॉजी इंट्री और फ्लाईंग ब्रांच में एनसीसी स्पेशल इंट्री के लिए भी भर्तियां होंगी.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्तियां एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर होंगी. इसके अलावा मेटेरोलॉजी ब्रांच में मेटेरोलॉजी इंट्री और फ्लाईंग ब्रांच में एनसीसी स्पेशल इंट्री के लिए भी भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया 1 जून से 30 जून तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आयु 1 जनवरी, 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या भूतपूर्व सैनिक वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती अभियान में हेड कॉन्स्टेबल पद कुल 835 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 559 पद (जनरल -241 पद, ओबीसी - 137 पद, ईडब्ल्सूएस - 56 पद, एससी - 65 पद, एसटी - 60 पद) और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 276 पद (जनरल -119 पद, ओबीसी - 67 पद, ईडब्ल्सूएस - 28 पद, एससी - 32 पद, एसटी - 30 पद) हैं.
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो दिल्ली पुलिस में निकली हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती (SSC Delhi Police Head Constable Recuitment) 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो चुकी है. योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार, दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 जून 2022 तक है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.