CBSE CTET 2022 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 16वें संस्करण की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक CTET Online Application नहीं भरा है, वे जल्द ही सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट कल है.
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Dec 2022) दिसंबर 2022 के ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू हुए थे. योग्य उम्मीदवारों को 24 नवंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. उम्मीदवार कल रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि फीस जमा करनी लास्ट डेट 25 नवंबर दोपहर 3.30 बजे तक है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Apply for CTET Exam: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर 'Apply for CTET Dec-22' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगर पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: आपके दिए ईमेल पते पर जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स भेज दिए जाएंगे जिनकी मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब पर्नसल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, पेपर आदि डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 6: डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके फीस जमा करें.
स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आवेदन शुल्क (CTET Fees)
जनरल और ओबीसी - एक पेपर के लिए 1000 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवार - एक पेपर के लिए 500 रुपये, दोनों पेपर के लिए 600 रुपये
सीटेट एग्जाम कब होगा? (CTET Exam Date 2022)
सीबीएसई सीटेट 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, यह सीटेट का 16वां संस्करण है, जो दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पहले की तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार एग्जाम, सिलेबस, लैंग्वेज्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस, एग्जाम सिटीज आदि की डिटेल्ड नीचे दिए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
CTET Dec 2022 Information Bulletin