CBSE CTET 2022 Application: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज, 24 नवंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हुई थी. उम्मीदवार आज आवेदन दर्ज कर सकते हैं जिसके लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट कल, 25 नवंबर, 2022 तक है.
CTET 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर, 'CTET Dec-22 आवेदन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: फाइनल सब्मिट करें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें.
सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस केवल पेपर I या II (एक पेपर के लिए) अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 1000/- और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500/- निर्धारित है. वहीं दोनों पेपर के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों की फीस 1200/- रुपये और आरक्षित उम्मीदवारों की फीस 600/- रुपये है.
अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें