महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट 5 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिए बॉक्स में अपनी डिटेल भरनी होगी. सब्मिट करते ही आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट 5 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और https://mahresult.nic.in/ पर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा https://www.aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahresult.nic.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आपको 'Maharashtra HSC Result 2025' लिंक मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर अपना रोल नंबर या मांगे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://www.aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर मेन्यू में एजुकेशन ड्रॉप डाउन खोलें और 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां महाराष्ट्र बोर्ड पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन एचएससी रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
10वीं की तरह महाराष्ट्र कक्षा 12 (HSC) में पास भी होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होते हैं. दोनों क्लासेस का पासिंग क्राइटेरिया एक जैसा है. हर विषय 100 अंकों का होता है, जिसमें थ्योरी 80 अंक और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट 20 अंक का होता है. पास होने के लिए 100 में से कम से कम 35 अंक चाहिए. यानी 80 अंकों की थ्योरी पेपर में कम से कम 28 अंक और प्रैक्टिकल में अलग से पास होना जरूरी है.