UP NEET PG Counselling 2022 Merit List: डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने NEET PG 2022 मेडिकल मॉप-अप राउंड और नीट पीजी 2022 डेंटल मॉप-अप राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार मेडिकल दाखिले के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
शनिवार, 19 नवंबर को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, यूपी ने मॉप-अप राउंड के लिए यूपी नीट, पीजी काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल के संबंध में नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब अपनी च्वाइस 24 नवंबर तक भर सकते हैं. इसका रिजल्ट 26 नवंबर, 2022 को घोषित होने की उम्मीद है.
NEET PG Mopup Merit List 2022: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'नीट पीजी मेडिकल मॉप-अप राउंड के लिए मेरिट लिस्ट' का लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: मेरिट लिस्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
ये हैं जरूरी डेट्स
मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट: 21 नवंबर, 2022
च्वाइस फिलिंग की डेट्स: 22 नवंबर से 24 नवंबर, 2022
मॉप-अप राउंड का रिजल्ट: 26 नवंबर, 2022
कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा नोटिस यहां पढ़ें
मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें