Rajasthan BSTC Counselling 2022: राजस्थान में डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्री बीएसटीसी काउंसलिंग की लास्ट डेट नजदीक है. जिन उम्मीदवारों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के माध्यम से 372 डीएलएड कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 01 अक्टूबर को जारी किया गया था. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग राउंड 23 नवंबर से शुरू हुआ था, जो 30 नवंबर तक चलेगा. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2022 है. रजिस्ट्रेशन फीस 3000 रुपये है.
कैसे होगा एडमिशन?
उम्मीदवारों द्वारा काउंसलिंग राउंड में चुने गए विकल्पों के आधार पर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिलेगा. चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. इसके बाद कॉलेज अलॉटमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड आदि प्रक्रिया होगी.
बता दें कि इस साल लगभग 5,99,249 उम्मीदवारों ने राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा दी थी. इस एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू हुए थे और 07 सितंबर 2022 तक चले थे जबकि परीक्षा 08 अक्टूबर को हुई थी.