NEST 2022 Application: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के पास अब NEST 2022 के लिए आवेदन करने के लिए 21 मई तक का समय है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - nestexam.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट के निर्देशानुसार, NEST 2022 परीक्षा 18 जून को आयोजित होने वाली है. परीक्षा का रिजल्ट 05 जुलाई, 2022 को घोषित किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 06 जून, 2022 को जारी किया जाएगा. एप्लिकेशन लास्ट डेट के अतिरिक्त अन्य किसी डेट में बदलाव नहीं किया गया है.
NEST 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'रजिस्टर' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी वैध ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1200 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. अन्य सभी जानकारियां वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें