NEET PG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG 2022 को लेकर अभी संशय जारी है. एग्जम के एडमिट कार्ड 16 मई को जारी होने वाले हैं. इससे पहले परीक्षा को स्थगित करने की छात्रों की याचिका को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच करेगी. मामले को आज, 13 मई, 2022 को सुबह 10:30 बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे लंबे समय से एग्जाम स्थगित करने की मांग उठा रहे हैं. छात्र सोशल मीडिया पर संबंधित अधिकारियों को टैग कर छात्र एग्जाम की डेट में बदलाव की मांग कर रहे हैं. बता दें कि IMA ने भी केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. अब कोर्ट के फैसले के बाद कोई नोटिस आ सकता है.
बोर्ड की तरफ से अभी एग्जाम स्थगित करने का कोई नोटस जारी नहीं किया है. ऐसे में छात्रों को अपने एग्जाम एडमिट कार्ड का भी इंतजार है. बता दें कि एडमिट कार्ड 16 मई को जारी किए जाने हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होना सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर निर्भर करेगा. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.