NEET 2023 Postponed Notice: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, (NBE) ने नीट एमडीएस 2023 (NEET MDS 2022) परीक्षा की डेट्स स्थगित कर दी हैं. परीक्षा के संशोधित शेड्यूल के संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकन जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. परीक्षा की डेट पहले 08 जनवरी 2023 निर्धारित थी. जारी नोटिस के अनुसार, NBE अब 01 मार्च 2023 को NEET MDS परीक्षा आयोजित करेगा.
द डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 07 नवंबर 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय की जानकारी दी है. इसमें मार्च 2023 के महीने में NEET-MDS 2023 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. एप्लिकेशन फॉर्म और विस्तृत नोटिस NBEMS की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नीट एमडीएस 2023 पर किसी भी अपडेट के लिए NBE की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें. एग्जाम के नये शेड्यूल का आधिकारिक नोटिस नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें