IIT JEE Advanced 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा आयोजित जेईई-एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक केवल 1.20 लाख छात्रों ने ही आवेदन किया है. यह कुल योग्य उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत से भी कम है. IIT-JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 2 मई 2025 है.
18 मई को होगी परीक्षा
जेईई मेन्स में क्वालीफाई हुए टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 18 मई 2025 को होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (3 घंटे) और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (3 घंटे) तक आयोजित की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन में समस्याओं का समाधान: इश्यू ट्रैकर
सामने आया है कि कई छात्रों को रजिस्ट्रेशन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए आईआईटी कानपुर ने सोमवार को एक इश्यू ट्रैकर शुरू किया है. आईआईटी कानपुर ने न केवल इश्यू ट्रैकर शुरू किया है, बल्कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
छात्र अपना जेईई-मेन 2025 का एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और जेईई-मेन 2025 का रोल नंबर दर्ज करके अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने आश्वासन दिया है कि रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
क्यों नहीं कर रहे छात्र रजिस्ट्रेशन?
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा के अनुसार, हर साल लगभग 50 से 60 हजार छात्र, जो जेईई-मेन में सफल होने और पात्रता हासिल करने के बावजूद, जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराते. इसके प्रमुख कारण हैं:
तीसरा अटेंप्ट: कुछ स्टूडेंट्स थर्ड अटेंप्ट में जेईई-मेन में सफल होते हैं, लेकिन जेईई-एडवांस्ड में केवल दो लगातार प्रयासों की अनुमति है. ऐसे छात्र आवेदन नहीं कर सकते.
12वीं में 75% अंक की शर्त: सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 12वीं बोर्ड में कम से कम 75% अंक (एससी/एसटी के लिए 65%) या अपनी बोर्ड की टॉप 20 परसेंटाइल में होना जरूरी है. जिनके पास यह अंक नहीं हैं, वे रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.
केवल जेईई-मेन का लक्ष्य: कुछ छात्रों का लक्ष्य केवल जेईई-मेन पास करना होता है, जैसे कि एनआईटी या अन्य संस्थानों में दाखिला लेना. ऐसे छात्र जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन नहीं करते.
पिछले साल का रिकॉर्ड
पिछले साल (2024) जेईई-एडवांस्ड के लिए रिकॉर्ड 75% से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जो अब तक का सबसे अधिक था. इस साल अभी तक रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है, जिसके पीछे तकनीकी समस्याएं और पात्रता मानदंड भी हो सकते हैं.
छात्रों के लिए सलाह
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मई 2025 तक आवेदन पूरा कर लें. अगर रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत इश्यू ट्रैकर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करें. आवेदन करने से पहले जेईई-एडवांस्ड 2025 की पात्रता शर्तें (जैसे 12वीं में 75% अंक या टॉप 20 परसेंटाइल) अच्छे से चेक कर लें. छात्रों से अपील है कि वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in) पर नियमित रूप से अपडेट देखें और किसी भी समस्या के लिए सहायता लें.